सहारनपुर:  जुमे के दिन प्रदर्शन करने वाले 48 लोग भेजे गए जेल, आईजी ने किया मौके का मुआयना

जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन करने वाले 48 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 11 2022, 04:39 PM
Share this Video

सहारनपुर पुलिस ने जुमे की नमाज़ के बाद हंगामा और प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों की पहचान कर संगीन धाराओ में जेल भेजना शुरू कर दिया है। अभी तक 48 प्रदर्शनकारियों को जेल भेजा जा चुका है। सहारनपुर के आईजी डॉ० प्रीतिंदर सिंह व्यापार मंडल के लोगों के साथ कल जिस जगह पर हंगामा बवाल हुआ था उस जगह पर पहुंचे ओर लोगों से बातचीत की। उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी ने बताया कि सहारनपुर में हालात बिलकुल सामान्य है और अब तक 48 उपद्रवियों को अरेस्ट कर लिया गया है। 

आईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं और फुटेज के आधार पर और गिरफ्तारी भी की जाएगी। आईजी ने बताया हंगामा और बवाल करने वाले सहारनपुर के अलग-अलग इलाकों के लोग थे जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है अभी तक कोई बाहर का किसी तरह कोई कनेक्शन शामिल नहीं आ रहा है लेकिन फिर भी उपद्रव की जांच की जा रही है।
 

Related Video