बुलंदशहर में थानेदार का ट्रांसफर होने के बाद हुआ रोड शो, नोटों की माला पहनाकर दी गई विदाई, वीडियो वायरल 

यूपी के बुलंदशहर में एक थानेदार के ट्रांसफर के दौरान रोड शो का आयोजन किया गया। इस बीच नोटों की माला पहनाकर पुलिसकर्मी को विदाई दी गई। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 02 2022, 05:20 PM
Share this Video

बुलंदशहर में एसएसपी श्लोक कुमार ने बुधवार देर रात को 11 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इसी कड़ी में औरंगाबाद में तैनात इंस्पेक्टर राजपाल सिंह तोमर का भी औरंगाबाद के सिकंदराबाद स्थानांतरण किया गया। गुरुवार को उन्होंने सिकंदराबाद पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।

चार्ज संभालने से पहले उनकी विदाई रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने एसयूपी कार की सनरूफ खोलकर रोड शो किया और मालाएं पहनकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। वहीं इस वीडियो के वायरल के बाद भी अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 

Related Video