मेरठ: कांवड़ यात्रा को लेकर हुई समीक्षा बैठक, एसीएस होम अवनीश अवस्थी और DGP डीएस चौहान रहे मौजूद

मेरठ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान की मौजूदगी में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर समीक्षा की गई। इससे पहले से अधिकारियों ने बाबा औघड़दानी को जलाभिषेक भी किया। 

| Updated : Jul 14 2022, 03:27 PM
Share this Video

मेरठ कमिश्नरी में कावड़ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान वहां पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान मौजूद रहें। बैठक में मेरठ और सहरानपुर मंडल के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, कमिश्नर मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह, आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार, सहरानपुर समेत कई अधिकारी वहां पर मौजूद रहें। 

बैठक से पहले अधिकारियों ने औघड़नाथ मंदिर में बाबा औघड़दानी को जलाभिषेक कर प्रार्थना की। इसी के साथ वह शहीद स्मारक भी पहुंचे जहां पर उनके द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार तैयारी जारी है। इसी कड़ी में अधिकारियों की ओर से बैठकों का दौर भी जारी है। 

Related Video