बीच सड़क पर अचानक पलटा रिफाइंड ऑयल का टैंकर, तेल भरने के लिए बाल्टी लेकर पहुंची भारी भीड़

यूपी के कासगंज जिले में सोमवार को रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पलट गया। जिसके बाद आसपास के लोग घरों से डिब्बे व बाल्टियां लेकर पहुंचने लगे और तेल को भरने लगे। टैंकर के गिरने से रिफाइंड ऑयल सड़क पर ही बहने लगा।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 27 2022, 05:34 PM
Share this Video

कासगंज: उत्तर प्रदेश के जिले कासगंज में सोमवार की सुबह सोरों कोतवाली क्षेत्र के पास रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पलट गया। यह हादसा कासगंज-बरेली मार्ग के भगवान की वराह मूर्ति के पास मोड़ पर हुआ। टैंकर पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और रिफाइंड ऑयल सड़क पर ही बहने लगा। इस बीच वहां भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। जिसको हटाने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार टैंकर गुजरात से उत्तराखंड के लिए किच्छा जा रहा था। टैंकर पलटने और रिफाइंड बहने की सूचना मिलते ही आसपास के घरों से बाल्टी और डिब्बे लेकर दौड़ पड़े। लोग टैंकर से बह रहे लोग तेल को इकट्ठा करने के लिए जुट गए। तो वहीं दूसरी ओर टैंकर पलटने से कासगंज बरेली मार्ग पर काफी लंबा जाम भी लग गया। पुलिस ने भीड़ को हटवाने के साथ ही वहां पर जाम खुलवाया। सड़क पर बह रहे रिफाइंड ऑयल को भरने के लिए जुटी भीड़ को हटाने में पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा। पुलिस के बल प्रयोग के बाद ही भीड़ भी तितर बितर हुई। 

टैंकर के पलटने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से उठाया और सड़क किनारे खड़ा करवाया। जिसके बाद जाम को खुलवाया जा सका। टैंकर के पलटने के बाद भारी संख्या में जुटे लोगों ने बह रहे रिफाइंड को डिब्बों में भर लिया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसे के सामने आते ही तत्काल टीम मौके पर पहुंची। हालांकि उससे पहले ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पर एकत्रित हो चुकी थी। तेल भरने के लिए इकत्रित भीड़ को हटाने में पुलिस को काफी प्रयास करना पड़ा। 

Related Video