रंगभरी एकादशी पर काशी में मां गंगा की आरती, नमामि गंगे के सदस्यों ने की लोगों से ये अपील
वीडियो डेस्क। रंगभरी एकादशी पर गंगा निर्मलीकरण की कामना से नमामि गंगे के सदस्यों ने केदार घाट स्थित गौरी - केदारेश्वर मंदिर में भोलेनाथ व माता पार्वती के साथ मां गंगा की आरती की। इससे पूर्व गौरी-केदारेश्वर के साथ गुलाल और पुष्प की होली खेली गई। अबीर - गुलाल से विधिवत पूजन - अभिषेक किया गया। इस दौरान केदार घाट स्थित शिव कचहरी-शिव विग्रह की गंगाजल से सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
वीडियो डेस्क। रंगभरी एकादशी पर गंगा निर्मलीकरण की कामना से नमामि गंगे के सदस्यों ने केदार घाट स्थित गौरी - केदारेश्वर मंदिर में भोलेनाथ व माता पार्वती के साथ मां गंगा की आरती की। इससे पूर्व गौरी-केदारेश्वर के साथ गुलाल और पुष्प की होली खेली गई। अबीर - गुलाल से विधिवत पूजन - अभिषेक किया गया। इस दौरान केदार घाट स्थित शिव कचहरी-शिव विग्रह की गंगाजल से सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। मां गंगा के लिए जन जागरण किया गया। केदार घाट पर उपस्थित नागरिकों ने गंगा घाट पर गंदगी न करने का संकल्प लिया। पर्यावरण संरक्षण हेतु नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा किनारे पड़े पॉलिथीन, कपड़े एवं कूड़े कचरे को साफ कर पॉलिथीन मुक्त गंगा घाट की अपील की। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा की रंगभरी एकादशी के पावन पर्व पर आदिदेव और आदिशक्ति का पूजन गंगा निर्मलीकरण और भारत की समृद्धि के लिए किया गया।