काल भैरव मंदिर में PM मोदी को पुजारी ने कराया यह संकल्प, देखें वीडियो

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) का पूरे काशी में भव्य स्वागत हो रहा है। उन के स्वागत में पूरे काशी के भीतर हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 13 2021, 01:30 PM
Share this Video

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) का पूरे काशी में भव्य स्वागत हो रहा है। उन के स्वागत में पूरे काशी के भीतर हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है। पीएम मोदी ने काशी पहुंचते ही काल भैरव के मंदिर पहुंचकर काल भैरव के दर्शन किए। काल भैरव मंदिर के पुजारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का कल्याण चाहते हैं।

PM मोदी ने विश्वकल्याण का लिया संकल्प
काल भैरव मंदिर के पुजारी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद साफ साफ झलक रहा था। काल भैरव मंदिर में पुजारियों की ओर से पीएम मोदी का भैरव अष्टक के साथ पूरे विधि विधान के साथ विश्व कल्याण के लिए उनका संकल्प कराया गया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए बाबा भोलेनाथ की नगरी जिस तरह से स्वागत प्रधानमंत्री मोदी का हो रहा है, ठीक उसी प्रकार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत भी जोर शोर से किया जा रहा है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचते सैकड़ों की संख्या में गेरुआ वस्त्र पहले ब्राह्मणों ने बड़े-बड़े डमरू बजाना शुरू कर दिया। उसी दौरान डमरूओं की आवाज के बीच लोग जोर जोर से हर हर महादेव ने नारे लगाने लगे।

Related Video