प्रवीण तोगड़िया बोले- 'हमें काशी कॉरिडोर नहीं, काशी विश्वनाथ मंदिर चाहिए'

शुक्रवार को उत्तराखंड के खटीमा से पूरनपुर होते हुए शाहजहांपुर पहुंचे डॉ. प्रवीण तोगड़िया  ने कहा कि कानून बना कर काशी और मथुरा में मंदिर बनवाया जाए। बोले, हमें काशी कारिडोर नहीं, काशी विश्वनाथ का मंदिर चाहिए। बोले कि जिस दिन काशी और मथुरा में मंदिर बनने लगेगा, उस दिन सबसे पहले प्रवीण तोगड़िया जय-जयकार करेगा।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 25 2021, 01:34 PM
Share this Video

शाहजहांपुर: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Praveen Togadia) ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार को भारत सरकार  ने पांच हजार करोड़ रुपये दिए हैं। हमारा अफगानिस्तान से क्या लेना-देना है? मेरी मांग है कि किसान आंदोलन (Farms protest) में शहीद हुए प्रत्येक किसान परिवार को एक-एक करोड़ रुपये देना चाहिए। प्रवीण तोगड़िया ने शाहजहांपुर में एड. विनय शुक्ला और पुवायां में संगठन के जिला उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा के आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की।

कानून बनाकर बनवाया जाए काशी मथुरा का मंदिर: तोगड़िया
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल (Bajrang dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कानून बना कर काशी (kashi) और मथुरा में मंदिर बनवाया जाए। बोले, हमें काशी कारिडोर नहीं, काशी विश्वनाथ का मंदिर चाहिए। बोले कि जिस दिन काशी और मथुरा में मंदिर बनने लगेगा, उस दिन सबसे पहले प्रवीण तोगड़िया जय-जयकार करेगा।

हिंदुत्व के नाम पर न हो राजनीति
शुक्रवार को उत्तराखंड के खटीमा से पूरनपुर होते हुए शाहजहांपुर पहुंचे डॉ. प्रवीण तोगड़िया का पुवायां के राजीव चौक पर स्वागत हुआ, वहां उन्होंने कार्यकर्ता संवाद किया। इसके बाद शाहजहांपुर के खिरनीबाग स्थित एडवोकेट विनय शुक्ला के आवास पर उन्होंने कार्यकर्ता संवाद किया। डॉ. तोगड़िया ने कहा कि हिन्दुत्व के नाम पर राजनीति न हो, हिन्दुत्व मजबूत हो, बेरोजगारी खत्म हो, सभी को शिक्षा मिले।

Related Video