प्रतापगढ़: चंद दिनों पहले छुट्टी पर आए सिपाही को दोस्तों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

प्रतापगढ़ में छुट्टी पर आए पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस वारदात को और किसी ने नहीं बल्कि मृतक पुलिसकर्मी के दोस्तों ने ही अंजाम दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 23 2022, 01:58 PM
Share this Video

प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके में पुलिस का इकबाल खत्म होता दिखाई पड़ रहा है। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर सिपाही की पीटपीट कर हत्या कर दी गई। यहां लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर विनायक ढाबे के सामने ही वारदात को अंजाम दिया गया।  मामूली विवाद के बाद सिर में गहरी चोट से हुई सिपाही संजय यादव की मौत हुई। मृतक छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। मृतक महेशगंज थाने के गौरी का पुरवा का रहने वाला था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था।

प्रतापगढ़ का का कुंडा इलाका एक बार पुलिस कर्मी की हत्या को लेकर सुर्खियों में आ गया है। कुंडा कोतवाली से लगभग पांच सौ मीटर दूरी पर लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर कस्बे में दो ढाबे व पेट्रोल पंप स्थित है यही ढाबे के सामने सिपाही संजय यादव को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को नाले में धकेल दिया गया, काफी देर बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची और आननफानन में शव को नाले से निकलवाकर सीएचसी भेजा। जहा पर डॉक्टरों ने सिपाही संजय यादव को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण को शव विच्छेदन गृह भेज दिया।

Related Video