फिल्मी गानों पर पुलिसकर्मियों ने वर्दी में जमकर लगाए ठुमके, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यूपी विधानसभा चुनाव शांतिपर्ण तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके है। जिसके बाद खुशी की लहर सब जगर पर देखने को मिल रही हैं। इस बीच थाना कटघर में विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक कराए जाने की खुशी में जश्न की पार्टी हुई। जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी ठुमके लगा रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हर विभाग को काफी मेहनत करनी पड़ती है। जिसके चलते उनकी दिनचर्या में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते है। लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक समाप्त हो गए। इसकी वजह से खुशी की लहर देखने को मिल रही हैं। इसी बीच थाना कटघर में विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक कराए जाने की खुशी में जश्न की पार्टी हुई। पार्टी में दो IPS व एक PPS अधिकारी के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
थाना कटघर में हो रहे जश्न की पार्टी में आर्केस्ट्रा का भी इंतजाम किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों ने वर्दी और अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। साथ ही क्षेत्राधिकारी आशुतोष कटघर, सागर जैन और अवधेश गणेश ने आर्केस्ट्रा पार्टी के साथ फिल्मी गाने भी गाए जैसे- बदन पर सितारे लपटे हुए। थाना कटघर के प्रांगण में पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और इसे लोग काफी पंसद भी कर रहे है।