अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव करने वालों को चिन्हित कर रही पुलिस, इन जगहों से निकाली जा रही डिटेल

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों की डिटेल पुलिस की ओर से जुटाई जा रही है। बाहर से आकर ठहरे और उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान के लिए पुलिस ने कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है।

| Updated : Jun 19 2022, 03:34 PM
Share this Video

वाराणसी में अग्निपथ योजना के दौरान हुए उपद्रव के मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस की ओर से उपद्रवियों को चिन्हिंत करने का काम जारी है। इसके लिए पुलिस तमाम होटल, लॉज आदि जगहों पर उस दौरान रुके लोगों की खोजबीन कर रही है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर कहां-कहां से लोग आकर उस दिन जनपद में ठहरे थे। 

वाराणसी पुलिस की ओर से कैंट रेलवे स्टेशन , रोडवेज और सिगरा क्षेत्र में इसको लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तमाम होटल, लॉज में जाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इन सभी जगहों पर जाकर छानबीन में जुटी हुई है। छानबीन के जरिए ही उन सभी लोगों की डिटेल्स जुटाई जा रही है जो उपद्रव के दौरान इन होटल में बाहर से आकर ठहरे थे।

Related Video