Kashi Vishwanath Corridor: PM करेंगे काशी कॉरिडोर का उद्घाटन, जानिए कॉरिडोर से जुड़ी बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़ी कुछ बातें जान लीजिए। विभिन्न धर्मों से जुड़े 3,000 से ज्यादा संत और शख्सियतें, कलाकार और अन्य प्रतिष्ठित लोग 13 दिसंबर को उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहेंगे। 5,000 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस कॉरिडोर से मंदिर परिसर में भीड़भाड़ कम हो जाएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत आई है।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 13 2021, 11:50 AM
Share this Video

वाराणसी: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करने वाले हैं। इस उद्घाटन के बाद काशी (kashi) को के अलग पहचान मिल जाएगी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले वाराणसी शहर पूरी तरह सज चुका है। गोदौलिया से मैदागिन तक के क्षेत्र को सुंदर बनाने और इसकी समृद्ध विरासत को सामने लाने के लिए गुलाबी रंग से रंग दिया गया है।


विभिन्न धर्मों से जुड़े 3,000 से ज्यादा संत और शख्सियतें, कलाकार और अन्य प्रतिष्ठित लोग 13 दिसंबर को उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह को 'दिव्य काशी, भव्य काशी' नाम दिया गया है। यह उद्घाटन दिवाली जैसे समारोह के स्तर का भव्य आयोजन होगा, यहां प्रार्थना होगी, यज्ञ होंगे। प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले, इस कॉरिडोर से कम समय लगेगा और यह मंदिर और गंगा नदी के बीच सीधा लिंक स्थापित करेगा।

5,000 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस कॉरिडोर से मंदिर परिसर में भीड़भाड़ कम हो जाएगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत आई है। मंदिर चौक, वाराणसी सिटी गैलरी, म्यूजियम, मल्टी परपज ऑडिटोरियम, हॉल, भक्त सुविधा केंद्र, सार्वजनिक सुविधा जैसे कई निर्माण किए गए हैं। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में भक्तों को मराठा रानी महारानी अहिल्याबाई होलकर की एक मूर्ति दिखेगी, जिन्होंने एक बार मंदिर का निर्माण कराया था।

कैबिनेट ने मंदिर विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण योजना के के द्वितीय चरण के लिए ड्राइंग व डिजाइन में वांछित परिवर्तन के लिए मंडलायुक्त वाराणसी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का फैसला किया। यह बैठक 29 जून 2020 को हुई थी। इसी तरह 25 जून 2021 को हुई कैबिनेट की बैठक में योजना के तहत भवन संख्या सीके-38/12, 13 व 14 को खरीदे जाने और जायदाद वक्फी प्लाट का विनिमय किए जाने का फैसला किया गया।

Related Video