kashi vishwanath corridor: लोकार्पण से पहले काशी में द‍िवाली

13 दिसंबर को होने वाले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण महोत्सव को अकल्पनीय बनाने के लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। धाम के मंदिरों के शिखर से लेकर जमीन तक स्मार्ट लाइटिंग की रोशनी हर किसी को बरबस ही अपनी तरफ खींच रही है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 11 2021, 01:54 PM
Share this Video

वाराणसी: काशी विश्वनाथ के लोकार्पण के साथ सिर्फ काशी की ही नहीं बल्कि पूरे भारत की एक अलग पहचान विश्व पटल पर दर्ज हो जाएगी। अब आइए, आपको काशी की उस खूबसूरती से रूबरू कराते हैं...जिसने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और लोकार्पण से ठीक पहले काशी में दीपावली का एक रंग दे दिया है। 
13 दिसंबर को होने वाले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण महोत्सव को अकल्पनीय बनाने के लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। धाम के मंदिरों के शिखर से लेकर जमीन तक स्मार्ट लाइटिंग की रोशनी हर किसी को बरबस ही अपनी तरफ खींच रही है। 

काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ की आरती के समय घंटियों और डमरूओं की निनाद के साथ रोशनी का संयोजन किया गया है। धाम तक आने वाले रास्तों पर फ्लोर लाइटिंग लगाई गई है, जो श्रद्धालुओं को लाइटिंग के साथ बाबा के गर्भगृह तक लेकर जाएगी। प्रशासन तेजी से काशी को संवारने का काम कर रहा है।

आपको बता दें काशी वासी भी अपने मेहमानों के स्वागत के लिए देवालयों, कुंडों, गंगा घाट आदि की सफाई में जुट गए हैं और पूरे शहर को रोशनी से सजाया जा रहा है। लोकार्पण के बाद काशी विश्वनाथ का प्रसाद घर-घर पहुंचाया जाएगा। 

गंगा के घाटों और कुंडों की सफाई और साज-सज्जा किया जा रहा है। गंगा के दोनों किनारों पर करीब 11 लाख दीप रोशनी बिखेरेंगे। सरकारी भवनों को भी रोशनी से सजाया जा रहा है। मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। भजन संध्या का आयोजन हो रहा है। लोगों से अपने घरों पर लाइटिंग करने और लोकार्पण के दिन दीपों को जलाने की अपील की गई है।

Related Video