5 लाख स्क्वायर फीट में निर्माण, 800 करोड़ की लागत... 2 लाख श्रद्धालु, जानें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की 10 बातें

वीडियो डेस्क। विश्व का सबसे प्राचीन शहर बनारस, जो महादेव की नगरी है। यहां जल और राख का मिश्रण है। गंगा के घाट हैं जहां हर रोज एक कहानी दफ्न होती है और नए जीवन का संचार भी यहीं से होता है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Vishwanath Dham) का लोकार्पण करेंगे। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 13 2021, 01:33 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। विश्व का सबसे प्राचीन शहर बनारस, जो महादेव की नगरी है। यहां जल और राख का मिश्रण है। गंगा के घाट हैं जहां हर रोज एक कहानी दफ्न होती है और नए जीवन का संचार भी यहीं से होता है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम (Vishwanath Dham) का लोकार्पण करेंगे। प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में इसे विकसित किया गया है। 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बने विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सहूलियतों का खास ध्यान रखा गया है। तंग गलियों के शहर के जिस मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी, वहां अब सुकून के साथ श्रद्धालु समय गुजार पाएंगे। धाम का मंदिर चौक क्षेत्र अब इतना विशाल है कि यहां 2 लाख श्रद्धालु खड़े होकर दर्शन-पूजन कर सकेंगे। इसके चलते अब सावन के सोमवारों, महाशिवरात्रि के दौरान शिव भक्तों को दिक्कत नहीं होगी।
 

Related Video