कानपुर में योजना लाभार्थियों से मिले PM मोदी, महिला बोली- सिर पर हाथ रख आशीर्वाद दीजिए

लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी सामान्य लोगों की तरह ही घुलेमिले नजर आए। बातचीत के दौरान एक महिला ने पीएम मोदी से कहा कि आप एक बार सिर पर हाथ रख दीजिए। जिसके बाद पीएम मोदी ने उस महिला के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 28 2021, 07:39 PM
Share this Video

कानपुर: आआईआईटी कानपुर (IIT kanpur) के दीक्षांत समारोह के साथ कानपुर मेट्रो (Kanpur metro) का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कानपुर में अलग अलग योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान महिला और पुरुष समेत सभी लाभार्थियों ने पीएम मोदी से अलग अलग विषयों पर बात चीत की। लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी सामान्य लोगों की तरह ही घुलेमिले नजर आए। बातचीत के दौरान एक महिला ने पीएम मोदी से कहा कि आप एक बार सिर पर हाथ रख दीजिए। जिसके बाद पीएम मोदी ने उस महिला के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं, बातचीत करते हुए एक युवक पीएम मोदी के पैर छूने के लिए आगे बढ़ा। तब प्रधानमंत्री मोदी ने उसे रोकते हुए कहा कि झुको मत झुकने के दिन चले गए।

मोदी को देखने कानपुर की सड़कों पर उमड़े लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का कानपुरवासियों ने जोरदार स्वागत किया। इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री मोदी का काफिला खराब कानपुर की सड़कों से होकर गुजरा। आपको बता दें कि जहां-जहां से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गुजर रहा था, वहां- वहां लोग भारी संख्या में मौजूद थे। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का लोगों ने पूरे उत्साह के साथ अभिवादन किया। 

Related Video