Exclusive: सपेरा जाति के लोगों तक नहीं पहुंची पीएम आवास योजना,45 साल से कच्चे मकानों में हैं लोग
बहुत से लोग आज भी बेघर है तो किसके पास पक्के मकान नहीं हैं। मथुरा में नगला सपेरा के लोगों को देख कर साफ पता चलता है कि यहां विकास का कोई काम नहीं हुआ। स्पेरा जाति के लोग 45 साल से कच्चे मकानों में रह रहे हैं। क्योंकि उनतक सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पाती। प्रधानमंत्री विकास योजना उनतक आज तक नहीं पहुंची। देखिए मथुरा से निर्मल राजपूत की खास रिपोर्ट...
मथुरा: यूपी में चुनाव बस आने ही वाले हैं। हर कोई विकास की दुहाई दे रहा है। नेता ये वादे करते दिखते हैं कि उनकी सरकार आने पर गरीब वर्ग को कई सुविधाएं मिलेंगी। कई सुविधाएं केंद्र स्तर पर सरकार द्वारा दी जाती हैं लेकिन प्रदेश की सरकार उसे कितना अच्छे से जमीन पर उतार पाती है ये काम उनके नुमाइंदों का होता है। बहुत से लोग आज भी बेघर है तो किसके पास पक्के मकान नहीं हैं। मथुरा में नगला सपेरा के लोगों को देख कर साफ पता चलता है कि यहां विकास का कोई काम नहीं हुआ। स्पेरा जाति के लोग 45 साल से कच्चे मकानों में रह रहे हैं। क्योंकि उनतक सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पाती। प्रधानमंत्री विकास योजना उनतक आज तक नहीं पहुंची। देखिए मथुरा से निर्मल राजपूत की खास रिपोर्ट...