दलित छात्र की मौत के बाद लोगों में नाराजगी, राजस्थान सरकार के खिलाफ यूपी में सड़कों पर उतरे बसपा नेता

राजस्थान के जालौर में दलित छात्र की मौत के बाद यूपी के बसपा नेताओं ने भी आक्रोश देखा जा रहा है। मुरादाबाद में बसपा नेताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। 

| Updated : Aug 20 2022, 03:50 PM
Share this Video

राजस्थान के जालौर जनपद में एक दलित बच्चें की मौत पर अब उत्तर प्रदेश के दलित समाज में भी उबाल है। मुरादाबाद के अंबेडकर पार्क में आज सेकड़ो की संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े दलित समाज के लोगों ने राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में बीएसपी , सपा सहित कई अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े दलित समाज के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। पार्क में बने मंच से दलित समाज के नेताओं ने दलितों के साथ किये जा रहे व्यवहार पर रोष जताया है। दरअसल हाल ही में राजस्थान के जालौर जनपद में एक शिक्षक द्वारा घड़े में पानी पीने पर इंद्र कुमार मेघवाल नाम के छात्र की पिटाई से हुई मौत के बाद दलित समाज मे गुस्सा है। जिसके कारण देश भर में आज दलित समाज राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। 

Related Video