OP राजभर के बेटे ने वाराणसी से ठोकी चुनावी ताल शिवपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनने के बाद BJP पर बोला हमला
अरविंद राजभर ने कहा कि हमारा तो मुद्दा ही जनता है। कल मैं शिवपुर विधानसभा क्षेत्र गया वहां 12 कार्यक्रम थे। मगर एक भी रास्ता ऐसा नहीं बना है, जिसको लोग कह सकें कि यह रास्ता सरकार में बना है। य
वाराणसी: शिवपुर विधानसभा से सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनते हैं तो सबसे पहले 300 यूनिट बिजली फ्री समस्त प्रदेशवासियों को नि:शुल्क दिया जाएगा हम लोग चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में जातिगत जनगणना हो। गरीबों का उत्तर प्रदेश में नि:शुल्क इलाज हो। हम लोग चाहते हैं कि दिल्ली की तर्ज पर स्मार्ट क्लास और स्मार्ट स्कूल की व्यवस्था किया जाए।
बीजेपी की चाल जनता समझ चुकी है
अरविंद राजभर ने कहा कि स्वतंत्र भारत के लोकतंत्र के संविधान में कही भी यह नहीं लिखा है कि जब चुनाव प्रचार की बात हो तो आप धर्म, मजहब, जाति की बात कर लोगों को भ्रमित कर वोट मांगे, मगर बीजेपी सदैव यही कर रही है। क्योंकि उसके पास कोई चारा नहीं बचा है। बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम वैमनस्यता लाकर कट्टरपंथ को बढ़ावा देकर वोट पाना चाहती हैं, जो कि जनता अब समझ चुकी है।
सबसे ज्यादा दंगाई तो बीजेपी में हैं
शिवपुर विधानसभा से प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा कि प्रदेश का युवा, महिला, बुजुर्ग सभी बीजेपी सरकार से परेशान हैं। बीजेपी लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं, जबकि हम चुनाव शांति सहजता से करना चाह रहे हैं। लगातार बीजेपी सपा और हमपर गुंडा और दंगाई का आरोप लगा रही, जबकि सबसे ज्यादा दंगाई तो बीजेपी में ही है। वह हमें गुंडा बोलने के पहले अपने गिरेबान में झांककर देख ले।
स्थानीय विधायक ने नहीं किया कोई काम
अरविंद राजभर ने कहा कि हमारा तो मुद्दा ही जनता है। कल मैं शिवपुर विधानसभा क्षेत्र गया वहां 12 कार्यक्रम थे। मगर एक भी रास्ता ऐसा नहीं बना है, जिसको लोग कह सकें कि यह रास्ता सरकार में बना है। यह बात स्वयं जनता कह रही है। उनके स्थानीय विधायक ने कोई भी कार्य ऐसा नहीं किया है कि जनता उन्हें पसन्द करे। हमारा यही ध्येय है कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले क्षेत्र के जर्जर रास्ते को अच्छा बनाये क्योंकि अच्छे रास्ते ही क्षेत्र का विकास करते हैं।