बेटे के नामांकन में पहुंचे ओपी राजभर का हुआ विरोध, वकीलों ने राजभर के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

यूपी चुनाव में वाराणसी की शिवपुर विधानसभा के प्रत्याशी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता अरविंद राजभर का नामांकन के दौरान जमकर विरोध हुआ। वाराणसी में अरविंद राजभर अपने पिता ओमप्रकाश राजभर के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने उनका जमकर विरोध किया।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 14 2022, 05:59 PM
Share this Video

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गठबंधन साथी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) के समक्ष आज जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के उद्घोष लगाकर उनका विरोध किया गया। ओपी राजभर वाराणसी (Varanasi) में शिवपुर (Shivpur) से उनके बेटे अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) का नामांकन भरवाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे, जहां उनके खिलाफ हूटिंग करने का आरोप वकीलों पर लगाया गया है। इसके जवाब में राजभर के समर्थकों ने जय अखिलेश के नारे लगाए हैं।
 

Related Video