यूपी की उम्मीद: सपा के दावों पर बोले प्रदेश के युवा- 'अखिलेश के दम भरने से कुछ नहीं होगा, काम करना पड़ता है'

 एशियानेट की टीम ने आज कुछ युवाओं से बात किया। युवाओं ने कहा कि मौजूदा सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है और सरकार इसी काम के बदौलत पुनः लोगों में अपने विश्वास को जगा कर रखी है सरकार को रोजगार के लिए थोड़ा और काम करना चाहिए बाकी मामलों में सरकार बेहतर है। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 16 2022, 05:56 PM
Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और सभी गली मोहल्ले चौराहों और नुक्कड़ पर चुनाव को लेकर बहस बाजी हो रही है। एशियानेट की टीम ने आज कुछ युवाओं से बात किया। युवाओं ने कहा कि मौजूदा सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है और सरकार इसी काम के बदौलत पुनः लोगों में अपने विश्वास को जगा कर रखी है सरकार को रोजगार के लिए थोड़ा और काम करना चाहिए बाकी मामलों में सरकार बेहतर है। भाई एक दिन के सीएम बनने की बात पर युवाओं ने कहा कि 1 दिन के सीएम बनने से क्या हुआ कम से कम एक सत्र बने और अगर मुझे सीएम बनाया गया तो सबसे पहले हम शिक्षा को लेकर कार्य करेंगे।

Related Video