अनुप्रिया पटेल से EXCLUSIVE बातचीत, कहा- 10 मार्च को NDA गठबंधन करेगा जानदार वापसी

अनुप्रिया ने कहा कि 10 मार्च को NDA गठबंधन की जानदार तरह से वापसी होगी साथ ही हमारे लिए कोई दल चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि राजभर गए तो निषाद आ गए। मंत्री ने क्या कहा देखिए...

| Updated : Jan 24 2022, 06:07 PM
Share this Video

लखनऊ: बीजेपी की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल  से एशियानेट हिंदी (Asianet  Hindi) ने एक्सक्लूसिव बात की हमारे रिपोर्टर आशीष  ने उनसे गठबंधन के बारे में बात की। साथ ही कई मुद्दों जैसे चुनावी परिणाम, उनकी मां का सपा में शामिल होना, नेताओ का दलबदल करना आदि मुद्दों पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट रूप से अपनी बात रखी। अनुप्रिया ने कहा कि 10 मार्च को NDA गठबंधन की जानदार तरह से वापसी होगी साथ ही हमारे लिए कोई दल चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि राजभर गए तो निषाद आ गए। देखिए क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल...

Related Video