काशी विश्वनाथ धाम में मुमुक्षु भवन का हुआ शुभांरभ, विधि-विधान से पूजा करते हुए श्रद्धालुओं का किया स्वागत

यूपी की विश्वनाथ नगरी काशी में विश्वनाथ धाम में मुमुक्षु भवन का शुभारंभ किया जा चुका है। यहां पर 40 बेड की सुविधा है, जो श्रद्धालु काशी में काशीवास करना चाहते है वो अपना समय मुमुक्षु भवन में बिता सकते है। इतना ही नहीं अलग-अलग जगहों से आए वृद्धजनों का तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया है।

| Updated : Aug 24 2022, 12:08 PM
Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में विश्वनाथ धाम में नवनिर्मित मुमुक्षु भवन का शुभारंभ मंगलवार की दोपहर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने पूजा पाठ कर विधि विधान से शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग स्थानों से आए सात वृद्धजनों का तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। शुभारंभ के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि काशी में मृत्यु मोक्ष माना जाता है। इस परंपरा के निर्वहन को देखते हुए ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में मुमुक्षु भवन का निर्माण कराया गया है। इसका संचालन तारा संस्थान द्वारा किया जा रहा है। शुभारंभ के दिन कुल छह अलग-अलग जगहों से लोग का काशीवास के लिए आये हैं। इस भवन की क्षमता 40 बेड की है, जहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस समारोह में मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्रा अर्चक राजेश उपाध्याय और पंडित नीरज पाण्डे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वाराणसी में आज विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के अंदर बने हुए मुमुक्षु भवन का उद्घाटन मंदिर के मुख्य कार्यपालक सुनील वर्मा ने किया। उसके बाद जो बुजुर्ग लोग यहां रहने के लिए आए हुए थे, उनको तिलक लगा कर अंगवस्त्रम प्रदान किया गया।

Related Video