'राउंड टू हेल' नाम के यूट्यूब चैनल की वीडियो क्लिप हुई वायरल, पुलिस के एक्शन के बाद संचालक ने दिया माफीनामा

यूपी के जिले मुरादाबाद में राउंड टू हेल नाम के यूट्यूब चैनल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें राधा रानी का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए शहर के पाकबड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

| Updated : Aug 18 2022, 04:35 PM
Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले राउंड टू हेल नाम के यूट्यूब चैनल का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें राधा रानी का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। इतना ही नहीं लोगों ने यूट्यूब चैनल संचालित करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पाकबड़ा थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। राउंड टू हेल नाम के यूट्यूब चैनल के संचालक जियान, नाजिम और वसीम के द्वारा संचालित किया जाता है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए संचालक से पूछताछ जारी है। इसके साथ ही उनके अन्य साथियों को भी बुलाकर पूछताछ की जाएगी। 

Related Video