वर्दीधारी महिला पुलिसकर्मी को रील बनाना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आए अधिकारी

यूपी के जिले मुरादाबाद के एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड में शामिल महिला सिपाही मोहिनी ने वर्दी में फिल्मी गाने पर खूब डांस किया और उसकी वीडियो भी बना डाली। इतना ही नहीं इंटरनेट मीडिया (इंस्‍टाग्राम) पर वाहवाही पाने के चक्कर में उसे वायरल भी कर दिया।

| Updated : Sep 09 2022, 11:13 AM
Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर एक वर्दीधारी महिला पुलिसकर्मी द्वारा बनाई गई रील वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस हरकत में आ गई है। जिसका खामियाजा अब भुगतान पड़ रहा है, वीडियो बनाने वाली महिला पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वर्दीधारी महिला पुलिस कर्मी मोहिनी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए मुरादाबाद के पुलिस अधिकारियों ने उक्त महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।

Related Video