एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भोले भाले लोगों को झांसा देकर बनाते थे बेवकूफ

उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद की बिलारी पुलिस ने एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी फर्जी आधार कार्ड के साथ-साथ बैंकों के अलग-अलग एटीएम रखते थे। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 09 2022, 04:35 PM
Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की बिलारी पुलिस ने एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी फर्जी आधार कार्ड के साथ-साथ बैंकों के अलग-अलग एटीएम रखते थे। पुलिस ने निकेश कुमार एवं राकेश को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से 20 एटीएम, 7 आधार कार्ड, 4 मोबाइल एवं 69120 रुपए सहित आदि माल बरामद किया है। इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में एक अभियुक्त पंजीकृत किया गया था। जिसमें एटीएम बदलकर पैसे निकालने का मामला सामने आया था। 

पुलिस की चेकिंग के दौरान दो लोग पकड़े गए है। जिसमें से निकेश बिहार का रहने वाले है और राकेश हरियाणा का। इनके पास से विभिन्न बैंक के करीब बीस एटीएम कार्ड बरामद हुए है। एसपी आगे बताते है कि यह दोनों भोले भाले लोगों को झांसा देकर एटीएम कार्ड को बदलकर पैसे निकाल लेते है। दोनों ही बेहद शातिर किस्म के अपराधी है। इनके विरुद्ध जो भी अभियुक्त पंजीकृत है और जिन लोगों का एटीएम इनके द्वारा मिसयूज किया गया है। उसके संबंध में जानकारी ली जा रही है। एसपी ने दोनों को लेकर आगे खुलासा करते हुए कहा कि बरामदगी में करीब बीस एटीएम मिले है। पूछताछ में बताया कि चार पांच ऐसे और किए है लेकिन यह सच नहीं है। इससे संबंधित और जानकारी इकत्रित की जा रही है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपियों का मास्टमाइंड बिहार में है, प्रशिक्षण उसी ने दिया है। दोनों का रिकॉर्ड इकट्ठा करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related Video