मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी, मुठभेड़ में पुलिसकर्मी को भी लगी चोट

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 02 2022, 12:17 PM
Share this Video

मुरादाबाद पुलिस और बदमाश के बीच कटघर थाना इलाके में देर रात मुठभेड़ हुई। यहां पुलिस को देखते हुए बदमाश ने फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। बदमाश जनपद में आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था। उस पर गोकशी का भी एक मामला दर्ज है। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज था और वह 25000 का इनामी था। 
पुलिस की ओऱ से जानकारी दी गई कि बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच पुलिस के जवान को भी चोट लग गई। पुलिस की ओऱ से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में चोटिल जवान और बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि लगातार बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इस कड़ी में चेकिंग के दौरान बदमाश ने देखते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। 

Related Video