बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने दो लोगों को दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस 

यूपी के मुरादाबाद में भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में दो लोगों को तालिबानी सजा दी। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और छानबीन शुरू की। 

| Updated : Sep 05 2022, 12:40 PM
Share this Video

मुरादाबाद जनपद के थाना भोजपुर क्षेत्र में भीड़ ने दो व्यक्तियों पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तालिबानी सजा दी। भीड़ ने दोनों को जमीन पर गिरा कर बेरहमी के साथ पुलिस की मौजूदगी में उन्हें जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस के द्वारा बच्चा चोरी की घटना का खंडन किया गया और मारपीट करने वाले लोग खिलाफ पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है। 
दरअसल मुरादाबाद पुलिस विभाग में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब थाना भोजपुर इलाके के सरदार नगर अटरिया में ग्रामीणों की भीड़ द्वारा दो लोगो को तालिबानी सजा सुनाते हुए उनकी सार्वजनिक रूप से पिटाई कर डाली। भीड़ ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का आरोप लगाते हुए पहले दोनों को बंधक बनाया और फिर उन्हें उस वक्त तक पीटा जब तक वो बेहोश नहीं हो गए। हंगामे की सूचना पर थाना भोजपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गई और भीड़ के चंगुल से घायलों को कब्जे में लेना चाहा। इस बीच आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने ही फिर से दोनों की बेरहमी से पिटाई कर डाली। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को बचाया। ये पूरा घटनाक्रम वहा मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद करके अब वायरल कर दिया है। इस घटना का संज्ञान लेते हुए सीओ ठाकुरद्वारा अपेक्षा निम्बोडिया ने बताया कि कुछ लोगों ने बच्चा चोरी की झूठी खबर फैला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है, इस तरह की कोई घटना नही है। दो व्यक्तियों के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी।

Related Video