पानी के गहरे कुएं में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू करने में लगा वन विभाग व पुलिस प्रशासन

गहरे कुएं में जीवित तेंदुआ देख ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग और आला अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। वन विभाग की पहुंची टीम ने रेस्क्यू जारी कर दिया है और वन विभाग की टीम और आला अधिकारी गहरे कुएं के पास ही डेरा डालकर रुक गए हैं।  

Asianet News Hindi | Updated : Apr 04 2022, 01:41 PM
Share this Video

मुरादाबाद: डिलारी थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव मैं उस समय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। जब गांव से 200 मीटर की दूरी के करीब खेत मैं पानी के गहरे कुएं में देर शाम एक जीवित तेंदुआ देखा गया था। जिसमें तेंदुए को देखने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। गहरे कुएं में जीवित तेंदुआ देख ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग और आला अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। वन विभाग की पहुंची टीम ने रेस्क्यू जारी कर दिया है और वन विभाग की टीम और आला अधिकारी गहरे कुएं के पास ही डेरा डालकर रुक गए हैं।  रात्रि के समय गहरे कुएं से तेंदुए को बाहर रेस्क्यू कर निकालेंगे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। 
 

Related Video