मंदिर पर लगी झालर में शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग, कमरे में रखी सजावट की सामग्री जलकर हुई खाक

यूपी के जिले मुरादाबाद में असालतपुरा में शुक्रवार शाम मंदिर में लगी झालर से एक कमरे में आग गई। जिससे चारपाई व गद्दे और चादर जल गई। आनन-फानन में पहुंची दमकलकर्मियों ने बहुत जल्द ही आग में काबू पा लिया।

| Updated : Aug 27 2022, 02:51 PM
Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके के भूड़े के चौराहे पर शुक्रवार की शाम मंदिर के ऊपर बने एक कमरे में आग लग गई। ऐसा बताया जा रहा है कि शाम सात बजे झालर में अचानक शार्ट सर्किट हो गया। जिसकी चिंगारी से मंदिर में बने कमरे में आग लग गई। आस पड़ोस के लोगों ने आग की लपटें उठतीं देखी तो पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर आई थीं। करीब आठ से दस मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। आग ने कमरे में रखा सामान को चपेट में ले लिया। जिससे चारपाई, गद्दे और चादर समेत अन्य सामान जल गया है। 

Related Video