सड़क हादसे में 3 मौत के बाद गरज रहा बुलडोजर, नो एंट्री में घुसे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर

यूपी के जिले मुरादाबाद में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद बुलडोजर गरज रहा है। दरअसल नो एंट्री में तेज रफ्तार ट्रक घुस आया और स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही मां-बच्ची की मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 09 2022, 06:05 PM
Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद बुलडोजर गरज रहा है। दरअसल तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने नो एंट्री में दौड़ते ट्रक से कुचलकर महिला और उसकी मासूम धेवती की दर्दनाक मौत के बाद शुक्रवार को अधिकारी बुलडोजर लेकर सड़क पर उतरे हैं। कांठ रोड पर डीएम कंपाउंड के पास नगर निगम, PWD और ट्रैफिक पुलिस की ज्वाइंट टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया है। अफसरों द्वारा यह अभियान कल हुए हादसे वाली जगह यानी अकबर किला तिराहे तक चलेगा। रोड किनारे अतिक्रमण हटाना जरूरी है लेकिन खास बात यह है कि इस अभियान की आड़ में अधिकारी ट्रैफिक पुलिस की जवाबदेही को दबाने की कवायद में जुटे हैं। हादसे की मूल वजह नो एंट्री में दौड़ रहे ट्रक और दूसरे भारी वाहन हैं। जो पिछले 2 महीने में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट और 4 साल की मासूम बच्ची समेत 3 लोगों की जान ले चुके हैं।

Related Video