नाबालिग पीड़िता ने गांव के युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने शराब पीकर की अभद्रता
पीडिता की मां ने कहा कि जब हम इसकी सूचना चौकी प्रभारी बिस्कोहर को दिया तो शत्रुहन हमारे घर पर शराब पीकर गाली गलौज दे रहा था। जब इसके बारे मे चौकी प्रभारी बिस्कोहर से बात किया था तो उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़िता के तरफ से कोइ तहरीर नहीं दिया गया है लेकिन सूचना मिली थी जिसके उपरांत उसे पकड़ कर चौकी पर लाया गया है।
सिद्धार्थनगर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र नगर पंचायत बिस्कोहर के सिकौथा में नाबालिक बच्ची के साथ छेडखानी का मामला सामने आया है वहीं नाबालिग पीड़िता ने बयान दिया है कि हमें गांव के एक व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर कुछ दूर लेकर गये फिर वहां हमसे गंदी गंदी बात करने लगे जिसके बाद पीड़िता ने कहा कि जब हम वहां से निकलने का प्रयास करने लगे तो शत्रुहन पुत्र सावल प्रसाद जबरदस्ती खेत मे बच्ची को खींच ले गये और छेडखानी करने लगे जिससे नाबालिका ने शौर मचाने पर महिलाएं दौडी और शत्रुहन वहां से भाग गया।
पीडिता की मां ने कहा कि जब हम इसकी सूचना चौकी प्रभारी बिस्कोहर को दिया तो शत्रुहन हमारे घर पर शराब पीकर गाली गलौज दे रहा था। जब इसके बारे मे चौकी प्रभारी बिस्कोहर से बात किया था तो उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़िता के तरफ से कोइ तहरीर नहीं दिया गया है लेकिन सूचना मिली थी जिसके उपरांत उसे पकड़ कर चौकी पर लाया गया है।