नाबालिग पीड़िता ने गांव के युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने शराब पीकर की अभद्रता

पीडिता की मां ने कहा कि जब हम इसकी सूचना चौकी प्रभारी बिस्कोहर को दिया तो  शत्रुहन हमारे  घर पर  शराब पीकर गाली गलौज दे रहा था। जब इसके बारे मे चौकी प्रभारी बिस्कोहर से बात किया था तो उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़िता के तरफ से कोइ तहरीर नहीं दिया गया है लेकिन सूचना मिली थी जिसके उपरांत उसे पकड़ कर चौकी पर लाया गया है।
 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 14 2022, 03:27 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सिद्धार्थनगर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र  नगर पंचायत बिस्कोहर के सिकौथा में नाबालिक बच्ची के साथ  छेडखानी  का मामला सामने आया है वहीं नाबालिग पीड़िता ने बयान दिया है कि हमें गांव के एक व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर कुछ दूर लेकर गये फिर वहां हमसे गंदी गंदी बात करने लगे जिसके बाद पीड़िता ने कहा कि जब हम वहां से निकलने का प्रयास करने लगे तो शत्रुहन पुत्र सावल प्रसाद  जबरदस्ती खेत मे बच्ची को  खींच ले गये और छेडखानी करने लगे जिससे नाबालिका ने  शौर मचाने पर महिलाएं दौडी और शत्रुहन वहां से भाग गया। 

पीडिता की मां ने कहा कि जब हम इसकी सूचना चौकी प्रभारी बिस्कोहर को दिया तो  शत्रुहन हमारे  घर पर  शराब पीकर गाली गलौज दे रहा था। जब इसके बारे मे चौकी प्रभारी बिस्कोहर से बात किया था तो उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़िता के तरफ से कोइ तहरीर नहीं दिया गया है लेकिन सूचना मिली थी जिसके उपरांत उसे पकड़ कर चौकी पर लाया गया है।

Related Video