बदमाशों ने घरों पर बरपाया कहर, सो रही महिला के छीन ले गए कुंडल

यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे है। आये दिन वो किसी ना किसी शहर में इस तरह की घटना को अंजाम देते हुए नज़र आते है। अब ऐसी ही घटना मेरठ से देखने को मिली है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 20 2022, 06:05 PM
Share this Video

मेरठ: यूपी के मेरठ में बदमाशों ने घर पर हमला कर के सो रही महिला के सोने के कान के कुंडल और और लाखों की नगदी समेत और भी सामान लेकर फरार हो गए है। जिसके बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि ये घटना थाना किठौर के गांव बहरोड़ा की है।

जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे है। आये दिन वो किसी ना किसी शहर में इस तरह की घटना को अंजाम देते हुए नज़र आते है। अब ऐसी ही घटना मेरठ से देखने को मिली है। जहां पर  बदमाशों ने घर पर हमला कर के सो रही महिला के सोने के कान के कुंडल और और लाखों की नगदी समेत और भी सामान लेकर फरार हो गए है। जिसके बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि ये घटना थाना किठौर के गांव बहरोड़ा की है।

योगी सरकार की सख्ती के बाद भी बदमाशों के हौंसले बुलंद
योगी सरकार ने शुरू से ही बदमाशों पर कसनी कसना शूरप कर दिया है। लेकिन उसके बाद भी उनके हौंसले बुलंद है और वो आए दिन एक ना एक घटना को अंजाम देते रहते है। मेरठ के अलावा और भी कई शहर है जहें से ऐसी घटना सामने आती रहती है। इसको लेकर योगी सरकार को एक बार फिर से और सख्ती बरतना चाहिए ताकी माफियाओं की तरह ही बदमाशों पर भी एक्शन लिया जा सके।

Related Video