तेलंगाना से साईकिल यात्रा पर निकला सरिकुण्ड ऋषिकेस्वर, राष्ट्रपति से मिल कानून बनाने की मांग

तेलंगाना से चलकर मथुरा पहुंचे साइकिल सवार युवक को हर कोई प्रेरित करता नजर आया। युवक की साईकिल पर तिरंगा और महिला उत्पीड़न से जुड़े हुए स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लगी हुई थी। युवक की दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंच कर राष्ट्रपति से महिला उत्पीड़न पर कानून बनाने की मांग है। तेलंगाना से साइकिल यात्रा पर निकले। 

Asianet News Hindi | Updated : Apr 04 2022, 12:35 PM
Share this Video

मथुरा: तेलंगाना में बढ़ते हुए महिला उत्पीड़न से आहत होकर एक युवक साईकिल यात्रा पर निकल पड़ा है। साईकिल पर तिरंगा और लिखे हुए स्लोगन लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। मथुरा पहुंचने पर लोगों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया और महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए उसका हृदय से अभिवादन किया। तेलंगाना से निकला यह युवक दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति से मिलकर महिला उत्पीड़न के खिलाफ कानून बनाने की मांग है। 

सरीकोंडा ऋषिकेश्वर राजू ने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तेलंगाना से साईकिल चलाकर 1600 किलोमीटर की यात्रा 26 दिन में पूरी करने के बाद मथुरा पहुंचा। रिफाइनरी क्षेत्र इलाके में पड़ाव और रात्रि विश्राम किया। 150 किलोमीटर की दूरी अभी और तय करनी है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को जागरूक करना चाहता हूँ और देश के राष्ट्रपति महोदय से निवेदन करना चाहता हूँ कि तेलंगाना राज्य में महिलाओं और बच्चियों के प्रति बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाया जाए। महिलाओं को उनका सम्मान मिले। जो व्यक्ति महिला और बच्चियों के साथ गलत व्यवहार करें उनको कठोर दंड दिया जाए। सरीकोंडा ऋषिकेश्वर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर भी सरकार ध्यान दें। 
 

Related Video