कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी पुत्र को भेजा जेल

मथुरा में कलयुगी पुत्र ने पैसों के लिए पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को मृतक के छोटे बेटे ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन जांच में उनका दूसरे बेटा ही आरोपी पाया गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

| Updated : Apr 28 2022, 12:47 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: उत्तर प्रदेश के जिले मथुरा में थाना सदर क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में अपने घर में मृत पाए गए बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या उनके ही पुत्र ने की थी। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए हत्यारोपी कलयुगी पुत्र को जेल भेज दिया है।

पैसों की खातिर कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की बेरहमी के साथ हत्या कर दी। विदित हो कि 24-25 अप्रैल की रात्रि को 80 वर्षीय बुजुर्ग हुकुम चंद सैनी का शव उनके ही घर की छत पर लहूलुहान हालत में चारपाई पर मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला हत्या का बताते हुए जांच शुरू कर दी थी। मृतक के छोटे बेटे नितिन सैनी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया था। 

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्या के आरोप में मृतक के दूसरे पुत्र विनोद सैनी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी विनोद सैनी ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसके पिता ने डूब क्षेत्र में मिले जमीन के मुआवजे की दो करोड़ 90 लाख रुपए की राशि अपने भाई को दे दी थी। लेकिन पुत्रों को कुछ नहीं दिया था जो कि गरीबी में जीवन यापन कर रहे थे। मुआवजे की दूसरी किस्त भी एक बड़ी राशि के रूप में आने वाली थी। 

इसके लिए कलयुगी पुत्र विनोद सैनी लगातार अपने पिता पर पैसों के लिए दबाव बना रहा था। बेटी की शादी व पढ़ाई के लिए वह अपने पिता से पैसे मांग रहा था। लेकिन उसे आशंका थी कि पहली बार की तरह इस बार भी उसके पिता मुआवजे की राशि को अपने भाई को ही दे देंगे। इसी के चलते उसने अपने सोते हुए पिता की सब्बल से प्रहार कर हत्या कर दी। लेकिन पिता की हत्या का पाप छुप नहीं सका, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Related Video