शहीद के गांव वालों ने किया चुनाव का बहिष्कार, जिले के आलाअफसरों और नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप

शहीद के इस अपमान पर परिजनों और ग्रामीणों ने गांव में पंचायत का आयोजन कर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। यह भी कहा कि कोई भी नेता गांव में वोट मांगने ना आ जाएं।

| Updated : Jan 28 2022, 04:34 PM
Share this Video

बागपत: लद्दाख के द्रास सेक्टर में ड्यूटी के दौरान बर्फ की ढांग के नीचे दबकर शहीद हुए खपराना के सैनिक अनुज कुमार के परिवार को सांत्वना देने अभी तक भी कोई नेता नहीं पहुंचा है। शहीद के इस अपमान पर परिजनों और ग्रामीणों ने गांव में पंचायत का आयोजन कर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। यह भी कहा कि कोई भी नेता गांव में वोट मांगने ना आ जाएं।

खपराना गांव निवासी सैनिक अनुज कुमार पुंडीर पुत्र अशोक पुंडीर लद्दाख के द्रास सेक्टर में ड्यूटी के दौरान बर्फ की ढांग के नीचे दबकर शहीद हो गए थे। 23 जनवरी को सैनिक सम्मान के साथ शहीद अनुज का अंतिम संस्कार किया गया था। उनकी पत्नी प्रियंका चौहान, भाई मनीष आदि परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि उनके घर पर अब तक सांसद, विधायक या किसी भी दल का नेता शोक संवेदनाएं प्रकट करने नहीं पहुंचा। उन्होंने इसे शहीद का अपमान बताया। इससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में पंचायत का आयोजन कर सर्व सम्मति से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। 

Related Video