हरदोई में मुस्लिम बनकर की शादी और शारीरिक शोषण, गर्भवती हुई युवती तो आरोपी ने किया ऐसा सलूक

हरदोई में एक युवक ने मुस्लिम बनकर युवती के साथ शारीरिक शोषण किया। युवती के गर्भवती होने पर उसने न सिर्फ उसका गर्भपात करवाया बल्कि मारपीट भी की। मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। 

| Updated : Aug 18 2022, 05:44 PM
Share this Video

हरदोई: यूपी के नोएडा में सूरजपुर क्षेत्र की एक मुस्लिम युवती ने पाली थाना क्षेत्र के एक युवक पर मुस्लिम बनकर शादी करने और दवा खिलाकर गर्भपात कराने व जानकारी होने पर गालीगलौज कर लात-घूंसों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती, युवक का पता ठिकाना खोजते-खोजते पाली थाने आ पहुंची और उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है।

नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम युवती ने बताया कि वह नोएडा में रहकर एक कंपनी में नौकरी करती है और उसी के साथ एक युवक भी नौकरी करता था, जिसने अपना नाम अली बताया था। मुस्लिम होने के झांसे में आकर युवती ने युवक से शादी कर ली। पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके साथ 1 साल तक शारीरिक संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई, तो दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया। इसी बीच युवती को आरोपी के बारे में पता चला, कि उसका नाम अली नहीं बल्कि सुमित कुमार पुत्र सर्वेश कुमार है, जो पाली थाना क्षेत्र के खानू शंकरपुर का रहने वाला है। यह जानकारी होने पर जब उसने अपने कथित पति से इस मामले में बात की, तो आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए 11 अगस्त को लात-घूंसों से मारपीट की, और वहां से चला आया। इसके बाद पीड़ित युवती ने आरोपी युवक के पते-ठिकाने की जानकारी की और वह पाली थाने आ गई। मंगलवार को पाली थाने पर पुलिस को पीड़ित युवती ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

Related Video