योगी 2.0 के शपथग्रहण में कई वीआईपी होंगे शामिल, कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लगातार तैयारी जारी

शपथग्रहण को लेकर जारी तैयारियों के बीच अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शनिवार दोपहर इकाना स्टेडियम का दौरा किया और स्टेडियम प्रबंधन के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर विस्तार में चर्चा की। सहगल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के नेतृत्व में की जा रही हैं। 

| Updated : Mar 19 2022, 07:28 PM
Share this Video

लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब यह लगभग यह तय माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ही लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे। इसी के साथ आने वाले 25 मार्च को वह यूपी मुख्यमंत्री का पदभार की शपथ ग्रहण करेंगे। भाजपा, योगी आदित्यनाथ के लिए एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह की योजना बना रही है। शपथ ग्रहण समारोह अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। यूपी में 37 साल बाद ऐसा हुआ है, जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में भाजपा इस ऐतिहासिक मौके को भव्य बनाने की तैयारी में जुटी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि, शपथ ग्रहण समारोह इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होने की संभावना है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

शपथग्रहण को लेकर जारी तैयारियों के बीच अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शनिवार दोपहर इकाना स्टेडियम का दौरा किया और स्टेडियम प्रबंधन के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर विस्तार में चर्चा की। सहगल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के नेतृत्व में की जा रही हैं। 

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह में खास तौर से महिला लाभार्थियों को बुलाया गया है। शपथग्रहण के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्र सरकार के मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, RSS प्रमुख मोहन भागवत और RSS के सीनियर पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। 

इतना ही नहीं शपथग्रहण समारोह में देश के नामी उद्योगपतियों और धर्माचार्यों को भी निमंत्रण दिया गया है।  सूत्रों के मुताबिक, शपथग्रहण कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
 

Related Video