केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश: कहीं गिरा पंखा तो कहीं बिखरे शव, हादसे के बाद की वीडियो देख सहमे लोग

केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं अगले आदेश तक हेली सेवाओं को रोक दिया गया है। 

Share this Video

केदारनाथ में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हुई। गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस हादसे को लेकर दुख प्रकट किया। इस हादसे के बाद अगले आदेश तक केदारनाथ में हेली सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। 

इस हादसे के पीछे की वजह खराब मौसम को बताया जा रहा है। दुर्घटना केदारनाथ से तकरीबन 3 किमी की दूरी पर नंदी के पास हुई। हेलीकॉप्टर ने नारायण कोटी- गुप्तकाशी के लिए केदारनाथ बेस कैंप से उड़ान भरी थी। दुर्घटना के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमे राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी केदारनाथ में कई बार हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुका है। 
 

Related Video