छात्रों के निष्कासन के विरोध में आए भाषा विश्वविद्यालय के छात्र, गार्डों से पिटाई करवाने का लगाया आरोप

भाषा विश्वविद्यालय में एक बार फिर बवाल का मामला सामने आया है। दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन छात्रों को  निष्कासित कर दिया। इसके बाद भाषा विश्वविद्यालय के छात्र कॉलेज प्रशासन के विरोध में खड़े हो गए। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा काटा।

Asianet News Hindi | Updated : Apr 04 2022, 03:12 PM
Share this Video

लखनऊ: मडियांव थाना क्षेत्र स्थित भाषा विश्वविद्यालय में एक बार फिर जमकर बवाल हुआ है। दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन छात्रों को  निष्कासित कर दिया। इसके बाद भाषा विश्वविद्यालय के छात्र कॉलेज प्रशासन के विरोध में खड़े हो गए। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। साथ ही कुल अनुशास को हटाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि प्रदर्शन ज्यादा बढ़ जाने की वजह कॉलेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। फिलहाल छात्र कुलपति से मुलाकात करने की बात पर अडे हुए हैं। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आवाज उठाने पर गार्डों से पिटाई करवाई गई है। 

Related Video