मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन में किया ध्वजारोहण, संबोधन के दौरान सीएम ने कही बड़ी बातें

आजादी के अवसर पर सीएम योगी ने मौन मार्च के जरिए विभाजन की त्रासदी को याद किया। सीएम ने कहा कि देश ने 75 सालों में एक लंबी यात्रा तय की है। साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल है। 

| Updated : Aug 15 2022, 03:42 PM
Share this Video

लखनऊ: आज पूरा देश भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 75वीं स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में विधान भवन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान कई रंगामंच कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। उसके बाद सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कई बड़े बातें बोली है। उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि देश ने 75 सालों में एक लंबी यात्रा तय की है। 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैंकिंग में प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि सर्वाधिक टेस्ट, सर्वाधिक टीकाकरण व सर्वाधिक लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश बना है। कोरोना प्रबंधन में उत्तर प्रदेश का मॉडल सशक्त प्रमाण है।

Related Video