घर से फरार होकर प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के जिले शामली में घर से फरार प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ का लिया। जिसकी खबर सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि घरवालों से नाराज होकर प्रेमी युगल घर से निकला था। यह पूरा मामला शहर के कांधला क्षेत्र के गांव भारसी का है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 20 2022, 06:17 PM
Share this Video

शामली: यूपी के शामली जिले में कई दिनों पहले घर से फरार होकर प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी खबर सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। शहर के कांधला थाना क्षेत्र गांव भारसी का यह मामला है। कई सालों से प्रेमी और प्रेमिका में प्रेम संबंध चल रहा था। घरवालों से नाराज होकर दोनों ने जहर खा लिया। जिसमें प्रेमी और प्रेमिका दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल आपको बता दें यह मामला शहर के शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव भारसी का है। जहां पर भारसी निवासी टिंकू का पड़ोस की युवती प्रियंका के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही बिरादरी के है, और दोनों के परिवार गांव में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते है। टिंकू और प्रियंका का प्रेम प्रसंग कई महीनों से चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन यह बात घर वालों को राजी नहीं थी। इसी कारणवश दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस मामले पर एएसपी ओपी सिहं का कहना है कि प्रेमी युगल ने बडौत कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकोपुर में जहरीली पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसमें युवती की मौत हो गई। युवक की हालत को गंभीर देखते हुए शामली के अस्पताल में भर्ती कराया है। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टिंकू को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जहां उसने उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया। 

Related Video