यूपी चुनाव: वर्चुअल चुनाव प्रचार के बीच नेताओं ने बनाया ट्विटर को हथियार, समझिए मायने
चुनाव से पहले जो शब्द बाण मंचों से सामने आते थे वह अब ट्वीटर के जरिए उभरकर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पूरी तरह से चुनावी माहौल गरम दिखाई पड़ रहा है। हालांकि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार के लिए परंपरागत माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है।
लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 में तमाम गाइडलाइन के बीच सोशल मीडिया पर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक सभी नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं। चुनाव से पहले जो शब्द बाण मंचों से सामने आते थे वह अब ट्वीटर के जरिए उभरकर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पूरी तरह से चुनावी माहौल गरम दिखाई पड़ रहा है। हालांकि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार के लिए परंपरागत माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है।