16 फरवरी 2022: केशव मौर्य के जीत के दावे के साथ अखिलेश की दूसरे दलों से बड़ी अपील, देखिए UP चुनाव की खास खबरें
2022 के लिए तेजी के साथ चुनावी रणनीतियां बना रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से Asianet News Hindi की खास बातचीत हुई। बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए का मुकाबला करने के लिए सभी विपक्षी दलों को राष्ट्रीय स्तर पर हाथ मिलाना चाहिए। इसके आगे अपनी बात रखते हर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी इस बार अगर यूपी में हारी तो केंद्र से भी बाहर हो जाएगी। इसी वजह से पीएम से लेकर सभी केंद्रीय मंत्री इस वक़्त यूपी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।
1- आज रविदास जयंती के मौके पर काशी के रविदास मंदिर पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने रविदास मंदिर में माथा टेका। काशी पहुंचे पंजाब सीएम चन्नी को देखकर सिख समुदाय के लोग काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान रविदास मंदिर परिसर बाहर चन्नी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
2- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज सुबह काशी पहुंचे और सन्त रविदास मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर में माथा टेकने के साथ लंगर भी चखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि संत रविदास समाजिक दर्शन कराने वाले सच्चे व्यक्ति थे। साथ ही उन्होंने कहा कि काशी की धरती से संत रविदास ने दी भक्ति की प्रेरणा दी।
3- यूपी के उन्नाव में दलित युवती की मौत से जुड़ा मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। लखनऊ के SGPGI में युवती के शव का दुबारा पोस्टमार्टम हुआ, जिसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद अफसरों की बड़ी लापरवाही भी सामने आ गयी है। SGPGI की रिपोर्ट में गला दबाने व गंभीर चोटें होने का दावा किया गया है। कांग्रेस नेता व सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता अवनी बंसल ने कहा कि मेडिकल बोर्ड के एक्सपर्ट पैनल द्वारा वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम किया जाए।
4- इसके साथ ही आपको बता दें कि परिजनों की मांग पर दोबारा पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो बुधवार सुबह परिजन फिर से बिखर पड़े। सिटी मजिस्ट्रेट विजेता ने समझाने का प्रयास किया तो परिजनों ने उन्हें भी खरी-खोटी सुना दी। देर रात पहुंचे कांग्रेसी नेताओं पर घटना तो तूल देने और परिजनों को भड़काने का आरोप लग रहा है। जिस पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के चलते रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।
5- मैनपुरी के करहल में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल पर हमले का मामला सामने आया है। जिसके बाद उन्होंने 2 नामजद और 20-25 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। यह हमला कबरई से अतीकुल्लापुर जाने के दौरान हुआ। करहल में 20 फरवरी को मतदान होना है उससे पहले यह घटना सामने आई है।
6- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 3 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में सेवापुरी, राबर्ट्सगंज और दुद्धी से उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इस बीच बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी पहुंचकर संत रविदास मंदिर में माथा भी टेका।
7- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले को लेकर उन्होंने सपा पर निशाना साधा है। केशव मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा यही नई सपा है जो आपके खिलाफ चुनाव लड़े उस पर हमला कराओगे।
8- यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने Asianet Hindi के साथ हुई Exclusive बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीतने जा रही है। जो भी समाज को तोड़ने, धमकाने और डरा कर सत्ता में आने का रास्ता खोज रहे हैं, उनके सभी रास्तों को जनता ने बंद कर दिया है।
9- संत रविदास जयंती के मौके पर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए बोला कि सतगुरु के उपदेशों के मुताबिक सरकारें अगर मन चंगा करके काम करेंगी तभी लोगों का सही से भला होगा।
10- 2022 के लिए तेजी के साथ चुनावी रणनीतियां बना रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से Asianet News Hindi की खास बातचीत हुई। बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए का मुकाबला करने के लिए सभी विपक्षी दलों को राष्ट्रीय स्तर पर हाथ मिलाना चाहिए। इसके आगे अपनी बात रखते हर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी इस बार अगर यूपी में हारी तो केंद्र से भी बाहर हो जाएगी। इसी वजह से पीएम से लेकर सभी केंद्रीय मंत्री इस वक़्त यूपी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।