काशी की बेटी रोशनी यादव ने दिखाया ऐसा कारनामा, 'यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हुआ नाम
1 साल में 365 लोगो बनकर तैयार हो गए। आज उन्हीं संस्थान व ब्रांड के 365 लोगो को एकदिवसीय प्रदर्शनी में लगाया गया है।
वाराणसी: रोशनी ने बताया कि उसने पिछले साल के लॉकडाउन में ही इस कार्य की शुरूआत की थी। रोशनी ने ठान लिया था कि एक दिन एक लोगो के हिसाब से हर दिन किसी न किसी संस्था के लोगो का चित्रण करेंगी। ऐसे करते करते 1 साल में 365 लोगो बनकर तैयार हो गए। आज उन्हीं संस्थान व ब्रांड के 365 लोगो को एकदिवसीय प्रदर्शनी में लगाया गया है। रोशनी ने काशी की भी कई संस्थाओं के लोगो बनाए हैं, जिसे देखने उन संस्थाओं के लोग भी उपस्थित हुए थे। उन्होंने रोशनी को अपनी तरफ से इस कार्य के लिए सम्मानित भी किया है ।
प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद 'यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड' के प्रतिनिधि एवं अधिनिर्णायक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अभिवक्ता राजेश पनायन्थट्टा ने प्रमाणपत्र जारी किया। रोशनी यादव को सीमेंट कंपनी के महाप्रबं