काशी में सपा पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, डिम्पल और अखिलेश यादव को लेकर कही बड़ी बात
उन्होंने कहा कि आज एक और जजमेंट निकल कर सामने आया है। जो अखिलेश यादव और डिंपल यादव जी द्वारा पूर्व की सपा सरकार के समय झूठे मुकदमे सुब्रत पाठक के खिलाफ कराए गए थे, उसे न्यायालय ने झूठा माना है। उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों की मिलीभगत के कारण हुआ।
वाराणसी: विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज अनुराग ठाकुर डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन में पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित किया साथ ही उन्होंने किस तरह से एक बेहतर खिलाड़ी बनना है। उसके लिए लोगों को एक खिलाड़ी के गुण भी बताएं। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बच्चों से संवाद भी किया और उन्होंने पूछा कि आप लोग भविष्य में क्या करना चाहते हैं। वहीं, बच्चों ने अनुराग ठाकुर से अपने मन की बात भी की। अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आकर मुझे बहुत खुशी हुई। उन्होंने छठवें चरण में हो रहे मतदान को लेकर बोला कि मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि जनता भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर सत्ता में लाना चाहते हैं। मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ा है आगे और बढे़ इसलिए भी लोग कमल का बटन दबा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज एक और जजमेंट निकल कर सामने आया है। जो अखिलेश यादव और डिंपल यादव जी द्वारा पूर्व की सपा सरकार के समय झूठे मुकदमे सुब्रत पाठक के खिलाफ कराए गए थे, उसे न्यायालय ने झूठा माना है। उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों की मिलीभगत के कारण हुआ। और समाजवादी पार्टी अपने खिलाफ खड़े होने वाले जो राजनीतिक पार्टियां उन को समाप्त करने की कोशिश करती थी यह असली चाल चरित्र चेहरा समाजवादी पार्टी का सामने आया है।