यूपी की उम्मीद: काशी के कवि बोले- 'संविधान में नेताओं को दी गई है छूट, अपराधी नेता भी लड़ सकता है चुनाव'

काशी के कवि ने नेताजी के ऊपर अपने शायरी के जरिए तीखे वार किए और उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा संस्कृति, शिक्षा रहेगा क्योंकि देश की ज्यादा आबादी विदेशी संस्कृति पर चलती है लोग बर्थडे जन्मदिन और अन्य त्योहारों पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। जो हमारी भारतीय संस्कृति में नहीं है।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 19 2022, 04:51 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच 2 चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं। ऐसे में सीएम की रेस में लगे नेताओं को लेकर यूपी की जनता क्या बोलती है, इसपर बात करने के लिए Asianet News Hindi की टीम ने लोगों से बात की। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर काशी के कवि ने बताया कि हमें नेताओं से कोई उम्मीद नहीं, संविधान में नेताओं को इतनी छूट दी गई है की कोई अपराधी भी रहे तब भी उनको टिकट दे दिया जाता है और वह चुनाव लड़ते हैं। और यदि आम आदमी के ऊपर अगर लाल निशान लग जाता है तो उसको नौकरी तक नहीं मिलती।

काशी के कवि ने नेताजी के ऊपर अपने शायरी के जरिए तीखे वार किए और उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा संस्कृति, शिक्षा रहेगा क्योंकि देश की ज्यादा आबादी विदेशी संस्कृति पर चलती है लोग बर्थडे जन्मदिन और अन्य त्योहारों पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। जो हमारी भारतीय संस्कृति में नहीं है।

यूपी की उम्मीद: चुनावी मुद्दों पर बोले युवा- 'राम मंदिर के साथ बनता अस्पताल तो अच्छा होता'

यूपी की उम्मीद: 'प्रियंका गांधी बिकनी पहन कर संसद जाएंगी क्या ?', सरकार पर पाकिस्तान का मुद्दा लाने का आरोप

Related Video