बिना मास्क के घूम रहे बकरे को थाने ले गई कानपुर पुलिस; वीडियो हुआ वायरल

कानपुर के बेकनगंज पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस एक बकरे को पुलिस जीप  में डालती नज़र आ रही है। पुलिस ने बताया के वीकेंड लॉकडाउन के दौरान एक युवक बकरे को लेकर जा रहा था। जो पुलिस को देख कर बकरा छोड़कर वहा से फरार हो गया। लावारिस हालत में बकरे को देख पुलिस उसे जीप में लाद कर थाने ले गई। जब बकरे के मालिक को पता चला कि पुलिस बकरे को थाने ले गई है तब वह तुरंत थाने पहुंच गया। पुलिस ने आखिरकार उसका बकरा उसे वापस ले जाने दिया और साथ ही उसे चेतावनी दी कि वह जानवर को सड़क पर न घूमने दे।

| Updated : Jul 27 2020, 02:31 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर के बेकनगंज पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस एक बकरे को पुलिस जीप  में डालती नज़र आ रही है। पुलिस ने बताया के वीकेंड लॉकडाउन के दौरान एक युवक बकरे को लेकर जा रहा था। जो पुलिस को देख कर बकरा छोड़कर वहा से फरार हो गया। लावारिस हालत में बकरे को देख पुलिस उसे जीप में लाद कर थाने ले गई। जब बकरे के मालिक को पता चला कि पुलिस बकरे को थाने ले गई है तब वह तुरंत थाने पहुंच गया। पुलिस ने आखिरकार उसका बकरा उसे वापस ले जाने दिया और साथ ही उसे चेतावनी दी कि वह जानवर को सड़क पर न घूमने दे।

Related Video