कानपुर सेंट्रल पर फिल्मी तरीके से चोर ने घटना को दिया अंजाम, पूरा मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर संगम एक्‍सप्रेस से उतरा एक लुटेरा 6 मिनट में डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। जिसके बाद वहां हडकंप मच गया है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 28 2022, 05:05 PM
Share this Video

कानपुर: कानपुर रेलवे स्टेशन पर फिल्मी तरीके से चोर ने चोरी को अंजाम दिया है। संगम एक्‍सप्रेस से उतरा एक लुटेरा 6 मिनट में डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गया है। हैरानी की बात ये है कि चोरी के दौरान कैश काउंटर के क्‍लर्क ने शोर तक नहीं मचाया। इस पूरे वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है। यह फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। लूट के बाद जीआरपी औऱ आरपीएफ ने आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की पर नतीजा सिफर रहा।

संगम एक्सप्रेस में हुई लूट
संगम एक्सप्रेस (14163) घटना वाली रात लगभग 9:52 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आई थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, कैप लगाए और बैग टांगे युवक एक-दो बार कोच से उतरा-चढ़ा। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक पर टिकट घर के खुले दरवाजे से अंदर चला गया। रात 9:58 बजे काउंटर पर कैश गिन रहीं क्लर्क सुलेखा को धक्का देकर उनके सामने काउंटर पर रखे डेढ़ लाख रुपये लेकर भाग निकला। 

घटना के समय क्लर्क ने नहीं मचाया शोर
पुलिस टीम की जांच में ये सामने आया है कि जब चोर चोरी कर रहा था। जिस समय कैश छीनकर चोर भाग रहा था, तो क्लर्क सुलेखा ने न तो हल्ला मचाया और न ही उसका पीछा किया। बगल के काउंटर पर बैठे दूसरे क्लर्क अजय को घटना बताई तो वह भी कॉमर्शियल कंट्रोल को सूचना देने में व्यस्त हो गए। इसमें चार-पांच मिनट लगे और तब तक लुटेरा भाग निकला। पुलिस का मानना है कि सुलेखा बाहर आकर हल्ला मचा देतीं तो लुटेरा पकड़ा जा सकता था ।

Related Video