कानपुर में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर चला बुलडोज़र, आरएएफ जवानों की मौजूदगी में केडीए ने पंप किया ध्वस्त

कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार शहर भर में अवैध निर्माण ध्वस्त कराए जा रहे है।

 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 11 2022, 07:23 PM
Share this Video

कानपुर : यूपी के कानपुर में एक निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प जो कि बिठूर के गंगा बैराज रोड पर बन रहा था ,वहां दोपहर के समय केडीए के द्वारा कार्रवाई शुरू की गयी है। बता दें कि मौक़े पर भारी पुलिस बल के साथ एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला के साथ ओएसडी अवनीश सिंह भी मौक़े पर मौजूद रहें।

पेट्रोल पम्प के मालिक रियाज अहमद ने प्रशासन पर लगाये आरोप
पेट्रोल पम्प के मालिक रियाज अहमद का कहना था की बगैर नोटिस दिए केडीए के द्वारा कार्रवाई की गयी है। केडीए की टीम ने निर्माणाधीन दीवार जो कि बिना अवैध रूप से बन रही थी उसे गिराया गया है

बड़ी संख्या में पहुंचा पुलिस बल
बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ केडीए, प्रशासन के अधिकारी व आरएएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे। वैसे तो कहा जा रहा है कि ये बिल्डिंग अवैध रुप से बनी थी तथा इसके ढहाने का आदेश पहले ही हो चुका था, परंतु गत दिनों की हिंसा के पीछे मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी का मोहम्मद इश्तियाक रिश्तेदार बताया जा रहा है। कानपुर में उपद्रवियों के ऊपर तो पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब उनसे जुड़े लोगों की अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चलना भी शुरू हो गया है। शनिवार को केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के आदेश पर केडीए का अमला भारी फोर्स के साथ बेनाझाबर स्थित कारोबारी मोहम्मद इश्तियाक की अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की है।

 

Related Video