नामांकन भरने गए प्रत्याशियों की पत्रकारों ने लगा दी क्लास, नहीं बता पाए MLA और LLB का फुलफॉर्म

 एमएलए का फुल फॉर्म नहीं बता पाए प्रत्याशी ने कहा यह सब क्या है जब मैं विधायक बन जाऊंगा उसके बाद एमएलए क्या होता है इसके बारे में सीख लूंगा। दरअसल ये जोनल कोऑर्डिनेटर बसपा नेता राजीव उस्मानी के ड्राइवर हैं जो बसपा से मनकापुर विधानसभा से अपने ताल ठोक रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 07 2022, 06:47 PM
Share this Video

गोंडा में बीते कई दिनों से 2022 चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। लगभग सभी उम्मीदवारों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। आज मनकापुर विधानसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार श्याम नारायण नामांकन किया जो बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमापति शास्त्री के सामने चुनाव लड़ रहे हैं। एमएलए का फुल फॉर्म नहीं बता पाए प्रत्याशी ने कहा यह सब क्या है जब मैं विधायक बन जाऊंगा उसके बाद एमएलए क्या होता है इसके बारे में सीख लूंगा। दरअसल ये जोनल कोऑर्डिनेटर बसपा नेता राजीव उस्मानी के ड्राइवर हैं जो बसपा से मनकापुर विधानसभा से अपने ताल ठोक रहे हैं। तो वहीं गौरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय पाठक ने आज नामांकन किया नामांकन करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दे पाए उन्होंने एलएलबी और एमएलए का फुल फॉर्म नहीं बता पाया तो सवाल इस बात का उठता है। कि जब लोग एमएलए के लिए नामांकन कर रहे हैं एमएलए बंद बन जाएंगे लेकिन जब उनको एमएलए का फुल फॉर्म नहीं पता होगा।तो वह कैसे अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाएंगे यह बड़ा सवाल बनता है।

Related Video