झांसी पुलिस को 'तमंचे पे डिस्को' पड़ा भारी, 9 पुलिसकर्मी निलंबित और थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर

झांसी पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिराई गई है। मामले में थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर किया गया है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 23 2022, 03:07 PM
Share this Video

झांसी जनपद के सदर बाजार थाने के भीतर डीजे की महफिल सजाने के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां दारोगा समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में झांसी की पुलिस तमंचे पर डिस्को गाने पर डांस करते हुई दिखी। इसी के साथ शस्त्र प्रदर्शन भी वहां पर किया गया। पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कार्रवाई सामने आई है। वीडियो ने पुलिस महकमे की गरिमा पर सवालिया निशान भी उठाए हैं। 

बताया गया कि यह वीडियो सदर बाजार थाने के अंदर का है। यह एक पुलिसकर्मी के सेवानिवृत्त होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां कई पुलिसकर्मी जमकर डांस करते दिखे। इस बीच वहां पर शस्त्र प्रदर्शन भी किया गया। जिसके बाद मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इतना ही नहीं थाने के भीतर डांस के दौरान गोली चलने की बात भी कही गई। मामले को लेकर अधिकारियों की ओर से जांच का आदेश भी दिया गया है। 

Related Video